ICC Ranking Update: आईसीसी ने ताजा टेस्ट टीम रैंकिग जारी कर दी है। इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम का नंबर 1 का दबदबा खत्म करते हुए पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। इस समय ऑस्ट्रेलिया के टीम रैंकिग में 124 रेटिंग अंक हैं, जिसके बाद पहले पहले पायदान पर काबिज हो गई है। जबकि भारतीय टीम 120 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई। इसके अलावा साल में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाली इंग्लैंड की टीम 109 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
इंग्लिश टीम ने आखिरी टेस्ट सीरीज भारत के खिलाफ खेली थी, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बेन स्टोक्स की सेना को 4-1 से शिकस्त दे दी थी। जिसे भारतीय टीम को टेस्ट रैंकिंग में जबसदस्त फायदा हुआ था और पहले स्थान पर पहुंच गई थी। मगर अब टीम इंडिया की बादशाहत ऑस्ट्रेलिया के नाम हो गई है।
वनडे में भारत का जलवा
टेस्ट रैंकिंग के बाद वनडे और टी20 में ब्लू आर्मी का जलवा बरकरार रहा और दोनों फॉर्मेट में पहले स्थान पर कब्जा किया। वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया 1222 अंकों के साथ पहले स्थान है, तो वहीं, दूसरे स्थान पर 116 अंकों के साथ कंगारू टीम काबिज है। जबकि तीसरे स्थान पर प्रोटियाज 112 अंकों के साथ विराज मान है।
Australia on 🔝
Reigning World Test Championship winners overtake India to claim the No.1 position on the ICC Men’s Test Team Rankings after the annual update.https://t.co/rl0Ju11fNu
— ICC (@ICC) May 3, 2024
टी20 में भी भारत आगे
वहीं, टी20 फॉर्मेट में भी भारतीय टीम का जलवा देखने को मिला है। टीम इंडिया 264 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं, तो वहीं, इस फॉर्मेट में भी कंगारुओं ने 257 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमा रखा है। जबकि तीसरे स्थान पर इंग्लिश टीम 252 अंकों के साथ हैं।
पाकिस्तान की हालत खराब
टेस्ट रैंकिंग में पड़ोसी देश पाकिस्तान की हालत काफी खराब है। ताजा टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तानी टेस्ट टीम टॉप पांच में भी अपनी जगह नहीं बना पाई। उनके टेस्ट फॉर्मेट में 89 अंक हैं। वहीं पाकिस्तान की टीम वनडे फॉर्मेट में चौथे और टी20 रैंकिंग में भी टॉप पांच से बाहर हैं।
ये भी पढ़ें- Imarti Devi: ‘मैं घरेलू महिला नहीं हूं,’ जीतू पटवारी के बयान पर इमरती देवी का पलटवार; कांग्रेस को भी घेरा
ये भी पढ़ें- JP Nadda Victory Mantras: जेपी नड्डा ने देर रात तक ली बैठक, ‘मिशन 400 पार’ के लिए बीजेपी नेताओं को दिए खास मंत्र