ICC T20I Rankings: जब से भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट मे कदम रखा है तब से वो अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे है। एक ऐसा समय था जब टीम इंडिया को नंबर-4 के खिलाड़ी के रूप में कोई दमदार खिलाड़ी नहीं मिल रहा था तो वहीं सूर्या के आने के बाद से नंबर-4 को लेकर सवाल उठने बंद हो गए। पहले एशिया कप और हाल ही में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ टी-20 सीरीज में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। यही वजह रही कि ICC T20I रैंकिंग में भारत का यह बल्लेबाज टॉप-3 में शामिल है।
बता दें कि T20I की ताजा रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव 838 अंको के साथ दूसरे नंबर है। उनके आगे सिर्फ पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान है। जबकि तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम है। खास बात यह है कि T20I Rankings के टॉप-10 में सूर्यकुमार के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं है। पूर्व कप्तान विराट कोहली इस सूची में14वें स्थान पर है। जबकि कप्तान रोहित शर्मा भी 16वें स्थान पर है। वहीं भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल, कोहली और रोहित से आगे 13 वें स्थान पर है।
बता दें कि टी-20 विश्व कप की शुरूआत 16 अक्टूबर से होंने वाली है, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर काबिज हो पाते है या नहीं। भारतीय टीम ऐसा जरूर चाहेगी, क्योंकि अगर भारत को खिताब जीतना है तो इस बल्लेबाज का चलना बहुत जरूरी है।