ICC Rankings: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, तीनों फॉर्मैट में बना नंबर 1, जानें पूरी खबर

ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करने से भारत वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गया है।

ICC Rankings: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, तीनों फॉर्मैट में बना नंबर 1, जानें पूरी खबर

ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करने से भारत वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गया है।

अब भारत पहले से ही टी20 और टेस्ट में टॉप पर था। वनडे में भी टॉप रैंकिंग हासिल करने के बाद भारत तीनों फॉर्मैट में दुनिया की नंबर एक टीम बन गया है।

पाकिस्तान को टॉप से हटाया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करने से भारत वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गया है और इस तरह से वह तीनों फॉर्मैट में दुनिया की नंबर एक टीम बन गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को 5 विकेट की जीत से भारत के 116 रेटिंग अंक हो गए हैं और उसने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (115 अंक) को टॉप से हटा दिया है।

भारतीय टीम टेस्ट और टी20 रैंकिंग में पहले ही टॉप पर जगह बनाई हुई थी और इस तरह से अब वह तीनों फॉर्मैट में चोटी पर पहुंच गया है। पुरुष क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरी बार हुआ है जब कोई टीम तीनों फॉर्मैट में नंबर एक पर आकर बैठा है।

दक्षिण अफ्रीका के बाद दूसरी टीम बनी

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अगस्त 2012 में यह उपलब्धि हासिल की थी। भारत से हार के कारण ऑस्ट्रेलिया को दो अंक का नुकसान हुआ लेकिन वह 111 रेटिंग अंकों के साथ अभी भी तीसरे स्थान पर बना हुआ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच रविवार को इंदौर में खेला जाएगा।

मोहम्मद शमी (51 रन पर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को आठ गेंद शेष रहते 5 विकेट से शिकस्त दी।

ऑस्ट्रेलिया की पारी को 276 रन पर समेटने के बाद भारत ने 48.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाकर आगामी विश्व कप की अपनी तैयारियों को पुख्ता किया। भारत के लिए शुभमन गिल (74) और रुतुराज गायकवाड़ (71) ने पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी।

ये भी पढ़ें: 

CG News: बेटे की हत्या की सुपारी देने वाले पिता सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Rahul Gandhi In Jaipur: ‘मोदी जी जातिगत जनगणना से क्यों डर रहे हैं? राहुल गांधी ने साधा निशाना

Radha Ashtami In Barsana: मथुरा के बरसाना में राधाष्टमी पर हुआ हादसा, सीएम योगी ने जताया दुख

CG Election 2023: रामानुजगंज विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018

Rot Recipe For Ganesh Chaturthi: आटा, गुड़ और सफेद तिल से बनाए रोट प्रसाद, जानिए बनाने की विधि

icc rankings, icc team rankings, indian cricket team, ind vs aus odi, ind vs aus odi series, indian team rankings, india rankings, world cup 2023

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article