ICC Pitch Ratings: आईसीसी ने वर्ल्ड कप फाइनल की पिच को बताया ऐव्रेज, इस पिच को मिली 'अच्छी रेटिंग'

ICC Pitch Ratings: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की उस पिच को ऐव्रेज करार दिया है...

ICC Pitch Ratings: आईसीसी ने वर्ल्ड कप फाइनल की पिच को बताया ऐव्रेज, इस पिच को मिली 'अच्छी रेटिंग'

ICC Pitch Ratings: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की उस पिच को ऐव्रेज करार दिया है जिस पर 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था।

फाइनल में हारा था भारत

ICC मैच रेफरी और जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एंडी पाइक्रॉफ्ट ने हालांकि मैदान की आउटफील्ड को बहुत अच्छा करार दिया। जिस पिच पर फाइनल खेला गया वह काफी धीमी थी। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता था।

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में केवल 240 रन बना पाई। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया।

वानखेड़े की पिच को मिली ‘अच्छी रेटिंग’

उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 120 गेंद पर 137 रन की लाजवाब पारी खेली।

भारत लीग चरण में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता, लखनऊ, अहमदाबाद और चेन्नई की जिन पिचों पर खेला था, ICC ने उन्हें भी ऐव्रेज करार दिया है।।

भारत ने सेमीफाइनल में वानखेड़े स्टेडियम की जिस पिच पर न्यूजीलैंड का सामना किया था, ICC ने उसे ‘अच्छी’ रेटिंग दी है।

इस मैच से पहले हालांकि मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया था कि कि भारत ने पिच बदलवा दी थी और यह मैच नई पिच के बजाय पहले इस्तेमाल की गई पिच पर खेला गया था।

ईडन गार्डंस की पिच भी ऐव्रेज

ICC ने कोलकाता के ईडन गार्डंस की उस पिच को भी ऐव्रेज करार दिया है जिस पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला गया था।

इस कम स्कोर वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 49.4 ओवर में 212 रन पर समेट दिया था।

ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद 47.2 ओवर में 7 विकेट होकर लक्ष्य हासिल किया था। ICC के मैच रेफरी और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने हालांकि ईडन गार्डंस की आउटफील्ड को बहुत अच्छा करार दिया।

ये भी पढ़ें: 

Junior Mehmood: पांच रूपए की कमाई से लेकर जूनियर महमूद बनने तक का सफर

Mizoram CM: मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने ली शपथ, ZPM के 11 नेता कैबिनेट में शामिल

आज की बड़ी खबरें: BJP ने तीनों राज्यों में पर्यवेक्षकों का किया ऐलान, MP में मनोहर लाल, के.लक्ष्मण, CG  में अर्जुन मुंडा, राजस्थान में राजनाथ विनोद तावडे सहित ये नाम हैं शामिल

Tamil Nadu Earthquake: तमिलनाडु में भूकंप से हिली धरती, 3.2 तीव्रता के झटके महसूस

ISB Armed Forces: पूर्व सैन्य कर्मियों को मिलेगी छात्रवृत्ति, ISB संग रक्षा मंत्रालय ने किया समझौता

icc pitch ratings, eden gardens stadium, wankhede stadium, narendra modi stadium, ind vs aus, india vs australia, world cup final, icc pitch rankings
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article