Icc On Pakistan Pitch: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला गया था। मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने 500 से ऊपर रन बना डाले थे वहीं पाकिस्तान ने भी जबरदस्त वापसी की थी। खास बात यह है कि रावलपिंडी पिच पर गेंदबाज असहाय नजर आए। वहीं मुकाबले को इंग्लैंड ने 74 रन से जीत दर्ज की थी। इसी बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को रावलपिंडी पिच का मूल्यांकन किया, जिस पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट खेला गया था और उसे औसत से घटिया करार दिया।
बता दें कि ICC की इस रेटिंग के कारण रावलपिंडी पिच को आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस के तहत एक डिमेरिट अंक मिला है। एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के एंडी पाइक्रॉफ्ट ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच का मूल्यांकन किया है। बता दें कि इसी साल मार्च में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के लिए इस्तेमाल की गई पिच को भी “औसत से नीचे” के रूप में रेट किए था। वहीं अब इस पिच को दूसरा डिमेरिट पॉइंट हासिल हुआ है।
इंटरनेशनल मैच पर लग सकता है बैन
आपको बता दें कि आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस के अनुसार, इसका मतलब है कि रावलपिंडी पिच अब बैक-टू-बैक टेस्ट से दो डिमेरिट अंक अर्जित कर चुका है और यदि अतिरिक्त डिमेरिट अंक दिए जाते हैं तो पिच पर इंटरनेशनल क्रिकेट मैच आयोजित करने का अधिकार बैन होने की संभावना बढ़ जाएगी। बता दें कि जब किसी पिच को पांच गुणा डिमेरिट अंक मिल जाता है, तो उस पर एक वर्ष के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी करने पर रोक लगा दी जाती है।