ICC ODI Rankings: भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार, गिल और सिराज आये रैंकिंग में टॉप पर

ICC ODI Rankings: भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बुधवार को ICC वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजी...

ICC ODI Rankings: भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार, गिल और सिराज आये रैंकिंग में टॉप पर

ICC ODIRankings: भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बुधवार को ICC वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजी और गेंदबाजी चार्ट में टॉप स्थान हासिल किया।

गिल ने रचा इतिहास 

जहां गिल ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप से हटा दिया, वहीं सिराज ने गेंदबाजों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज को हटाया।

गिल ने मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत के अभियान की ठोस शुरुआत के दम पर बाबर को पछाड़ दिया और इस प्रक्रिया में सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बाद नंबर 1 वनडे बल्लेबाज रैंकिंग हासिल करने वाले देश के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

कोहली और रोहित भी आगे बढ़े

बाबर, गिल से 6 रेटिंग अंक नीचे दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं, इससे दुनिया में नंबर 1 वनडे बल्लेबाज के रूप में उनका 2 साल से अधिक का शासन समाप्त हुआ।

अन्य भारतीय बल्लेबाजों में, विराट कोहली वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा छठे स्थान पर हैं।

कोहली वर्तमान में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने 8 पारी में 108.60 की औसत से 543 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 4 अर्द्धशतक शामिल हैं।

सिराज गेंदबाजी में टॉप पर

कोहली तीसरे स्थान पर मौजूद साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक से 1 रेटिंग अंक आगे हैं। मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी 17 स्थान ऊपर चढ़कर रैंकिंग में 18वें स्थान पर पहुंच गए।

इस बीच, गेंदबाजों में सिराज टूर्नामेंट में अब तक अपने शानदार प्रदर्शन से टॉप पर पहुंच गये हैं। सिराज ने अब तक 8 मैचों में 5.23 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लेकर केशव महाराज को टॉप से हटा दिया है।

बुमराह 8वें स्थान पर

अन्य भारतीय गेंदबाजों में, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 3 स्थान ऊपर चढ़कर 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि मोहम्मद शमी 7 स्थान ऊपर चढ़कर चार्ट में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव भी 3 पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि साथी गेंदबाज रविंद्र जड़ेजा 8 पायदान ऊपर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें: 

Poco C65: पोको C65, 50 मेगापिक्सल कैमरा, 18W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत बस इतनी

Indore Patna Train: बिहार और यूपी वालों के लिए खुशखबरी, महू और पटना के बीच चलेगी दीपावली स्पेशल ट्रेन

Beauty Tips: घर पर ही कर रहीं हैं अपना ब्राइडल मेकअप, तो ये टिप्स आएंगी काम

Dhanteras 2023 Jhadoo Vastu Tips: धनतेरस पर खरीदी नई झाड़ू का क्या करना चाहिए, क्या कहता है ज्योतिष

CG Election Phase 1 Update: पहले चरण की 10 सीटों पर मतदान खत्म, नक्सल प्रभावित इलाकों में दिखा मतदाताओं का जुनून

world cup 2023, icc world cup 2023, 2023 world cup, icc rankings, icc odi rankings, odi rankings, shubman gill, mohammed siraj, virat kohli, rohit sharma, jasprit bumrah, mohammed shami, kuldeep yadav, ravindra jadeja, babar azam, sachin tendulkar, ms dhoni

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article