नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हीथ स्ट्रीक (Heath Streak Ban) पर 8 साल का बैन लग गया है। हीथ स्ट्रीक ने भ्रष्टाचार रोकने के नियमों के उल्लंघन का जुर्म कबूला है, जिसके बाद उनपर आईसीसी ने ये कार्रवाई की है। हीथ स्ट्रीक ने माना है कि उन्होंने आईसीसी एंटी करप्शन कोड के पांच नियमों का उल्लंघन किया है।
Former Zimbabwe captain Heath Streak has been banned from all cricket for eight years after he accepted five charges of breaching the ICC Anti-Corruption Code: International Cricket Council pic.twitter.com/S1NuVOZAQ2
— ANI (@ANI) April 14, 2021
जिम्बाब्वे के महान गेंदबाजों में से एक हीथ स्ट्रीक साल 2017 और 2018 के बीच हुए कई मुकाबलों में शक के घेरे में थे। बतौर कोच उनपर कई मुकाबलों में भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा था। इन मुकाबलों में इंरनेशनल क्रिकेट, आईपीएल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग और अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के मैच भी शामिल हैं। खुद पर लगे आरोपों के खिलाफ हीथ स्ट्रीक ने अपील भी की लेकिन आखिरकार उन्होंने अपने गलती मान ली। अब हीथ स्ट्रीक 8 सालों तक क्रिकेट की किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
हीथ स्ट्रीक का करियर
हीथ स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले। दाएं हाथ के इस स्विंग गेंदबाज ने 216 टेस्ट और 239 वनडे विकेट हासिल किये। यही नहीं स्ट्रीक ने टेस्ट में 1990 और वनडे में 2942 रन भी बनाए। साल 2005 में इस क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया और वो इंग्लैंड के वॉरविकशर क्रिकेट क्लब के कप्तान बन गए।