ICAI CA Result 2025: आईसीएआई ने सीए का रिजल्ट किया जारी, फाइनल एग्जाम में राजन काबरा ने किया टॉप, यहां देखें परिणाम

ICAI CA Result 2025: सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।

ICAI CA Result 2025

ICAI CA Result 2025: सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन परीक्षा 2025 में शामिल हुए छात्रों के लिए आज का दिन बेहद अहम रहा। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज, 6 जुलाई को मई 2025 सत्र के नतीजे घोषित कर दिए हैं। ये परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों —icai.org और icai.nic.in — पर ऑनलाइन जारी किए गए हैं।

परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

रिजल्ट के साथ-साथ ICAI ने टॉपर्स की लिस्ट और कुल पास प्रतिशत की जानकारी भी सार्वजनिक की है।

ca final toppers 2025: सीए फाइनल मई 2025 में इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप

  •  राजन काबरा - 86% (516/600 अंक)
  • निष्ठा बोथरा-83.83% (503/600 अंक)
  • मानव राकेश शाह- 82.17% (493/600 अंक)

ca final toppers may 2025: सीए इंटरमीडिएट टॉपर्स

  •  दिशा आशीष गोखरू - 85.5% (513/600 अंक)
  • देवीदन यश संदीप - 83.83% (503/600 अंक)
  • यामिश जैन/निलय डांगी- 83.67% (502/600 अंक)

ICAI CA Result 2025 OUT: सीए फाउंडेशन टॉपर्स लिस्ट

  •  वृंदा अग्रवाल- 90.5% (362/400 अंक)
  • यदनेश राजेश नारकर- 89.5% (359/400 अंक)
  • शार्दुल शेखर विचारे- 89.5% (358/400 अंक)

रिजल्ट देखने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले icai.nic.in पर जाएं।

  2. होम पेज पर उपलब्ध संबंधित परीक्षा (फाइनल, इंटर या फाउंडेशन) के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

  3. लॉगिन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।

  4. सबमिट करें और रिजल्ट स्क्रीन पर देखें।

  5. रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट रखें।

तीनों परीक्षाओं का महत्व

  • फाउंडेशन परीक्षा: उम्मीदवार की बुनियादी योग्यता की जांच करती है।

  • इंटरमीडिएट परीक्षा: ज्ञान और प्रोफेशनल ट्रेनिंग की नींव रखती है।

  • फाइनल परीक्षा: निर्णय लेने की क्षमता और व्यावसायिक परिपक्वता का परीक्षण करती है।
    इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करने के बाद ही कोई छात्र चार्टर्ड अकाउंटेंट बन सकता है।

पिछले साल के टॉपर्स

आईसीएआई सीए फाइनल नवंबर 2024 परीक्षा का परिणाम 26 दिसंबर को घोषित हुआ था। इसमें हैदराबाद के हेरंब माहेश्वरी और तिरुपति के ऋषभ ओस्तवाल आर ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया था। रिया कुंजनकुमार शाह दूसरे और किंजल अजमेरा तीसरे स्थान पर रही थीं। कुल मिलाकर, उस परीक्षा में 13.44% परीक्षार्थी पास हुए थे।

CUET UG 2025 Admission: UP की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में CUET UG से एडमिशन शुरू, जल्दी करें आवेदन, ये है लास्ट डेट

Allahabad University registration process CUET UG 2025 admission full detail UP News hindi zxc

Allahabad University registration process CUET UG 2025: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने CUET UG 2025 के माध्यम से स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। पंजीकरण प्रक्रिया 30 जून को शुरू हुई थी और 15 जुलाई 2025 को बंद होगी। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article