IBPS PO Mains 2023: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने मणिपुर में केंद्र का ऑप्शन चुनने वालों के लिए एग्जाम सेंटर बदलने की इजाजत दे दी है।
IBPS PO ने IBPS PO Mains 2023 के लिए जिन उम्मीदवारों ने सेंटर के लिए मणिपुर को चुना था।
उनके लिए सेंटर बदलने की लिंक ibps.in IBPS PO की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दी है।
इस लिंक के जरिये अब उमीदवार अपना एग्जाम सेंटर चेंज कर सकेंगे।
1 नवंबर तक करें सेंटर चेंज
बता दें जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। उन उम्मीदवारों को आगामी 1 नवंबर के पहले आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई लिंक के माध्यम से अपना परीक्षा केंद्र बदलना होगा।
SSC के एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार ” मणिपुर राज्य में स्थिति की सावधानीपूर्वक रिव्यु के बाद , मणिपुर से परीक्षा केंद्र परिवर्तन का फैसला लिया गया है।
अब आसानी से जिन भी उम्मीदवारों द्वारा इम्फाल,मणिपुर को परीक्षा केंद्र के लिए चुना गया है। अब वे उमीदवार अपना परीक्षा केंद्र बदल सकते हैं।
इन परीक्षा केंद्रों का कर सकेंगे चयन
परीक्षा केंद्र परिवर्तन के बदले आप भरता के इन केंद्रों का चुनाव कर सकतें हैं। जिनमें असम-गुवाहाटी, मेघालय – शिलांग,मिजोरम – आइजोल
,नागालैंड – कोहिमा, एनसीआर-फरीदाबाद, एनसीआर-गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल-कोलकाता शामिल किये गए हैं।
IBPS PO मुख्य परीक्षा केंद्र बदलने की प्रक्रिया
- IBPS PO की आधिकारिक वेबसाइट – ibps.in पर जाएं।
- परीक्षा केंद्र बदलने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
- एक नए पेज उम्मीदवारों को दिखेगा।
- इसके बाद अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज डालें।
- अपना परीक्षा केंद्र बदलें।
- डिटेल्स चेक करने के बाद , प्रक्रिया को सेव करें।
IBPSPO2023,MainsExam,ManipurCenter,ReliefNews ,BankingCareer,IBPSUpdates,ExamPreparation,BankingJobs2023