IAS Wife's Arrogance: जमीन विवाद में मैडम‌ के मुंह से इतनी भद्दी गालियां सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान, ग्वालियर में‌ हुई‌ ‌FIR

IAS Wife's Arrogance: चार मिनट के आडियो में डीएम की पत्नी दो बार गाली देते सुनाई दे रही हैं। वहीं 10 बार साला शब्द का इस्तेमाल किया है।

IAS Wife's Arrogance: जमीन विवाद में मैडम‌ के मुंह से इतनी भद्दी गालियां सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान, ग्वालियर में‌ हुई‌ ‌FIR

   हाइलाइट्स

  • ग्वालियर में जमीनी विवाद से जुड़ा है मामला
  • महाराजपुरा थाने में दर्ज है एफआईआर
  • पैसा लेकर रजिस्ट्री नहीं करने का है आरोप

IAS Wife's Arrogance: सोशल मीडिया पर एक ऑडियो सामने आया है, जो ग्वालियर का बताया जा रहा है। 4 मिनट के ऑडियो में एक व्यक्ति और एक महिला के बीच बहस हो रही है।

इस ऑडियो में जो महिला है, वह बुंदेलखण्ड के एक IAS अफसर की पत्नी (IAS Wife's Arrogance) बताई जा रही है। हालांकि बंसल न्यूज डिजिटल इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

मगर इस ऑडियो में IAS अफसर की गालीबाज पत्नी की गालियां सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। मामले को लेकर ग्वालियर के महाराजपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पढ़िए...ग्वालियर से आमिर खान की रिपोर्ट...

   महाराजपुरा थाने में सामान्य मारपीट की FIR

मामले को लेकर ग्वालियर के महाराजपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। घटना 13 मार्च को सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। जिसका ऑडियो अब सामने आया है।

IAS-Wifes-Arrogance-maharajpura-thana

एफआईआर शुंभाजलीपुरम की रहने वाली संजू पति गिर्राज तिवारी की ओर से दर्ज की गई है।

जिसमें सामान्य मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

   जमीनी विवाद से जुड़ा है पूरा मामला

IAS-Wifes-Arrogance-FIR-1-1

बातचीत से जो समझ आ रहा है, पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है। एफआईआर में दर्ज मुख्य आरोपी IAS अफसर के ससुर बताए जा रहे हैं।

इनकी बेटी को भी आरोपी बनाया गया है, जो IAS अफसर की धर्मपत्नी (IAS Wife's Arrogance) बताई जा रही हैं। हालांकि बंसल न्यूज डिजिटल इस आडियो और इनके रिलेशन के दावों की पुष्टि नहीं करता है।

   एक बार दूसरे पक्ष ने भी गलत शब्द का किया इस्तेमाल

IAS-Wifes-Arrogance-FIR-2

बातचीत में एक बार दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने भी गलत शब्द का इस्तेमाल किया। विवाद किसी जमीनी सौदे का है। जिसमें IAS अफसर के तथाकथित ससुर पैसा लेने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं कर रहे हैं।

जिसे लेकर ये पूरा विवाद हुआ है। जिसके बाद IAS अफसर की पत्नी (IAS Wife's Arrogance) दूसरे पक्ष के घर पर विवाद करने पहुंच गई।

   4 मिनट में दो बार दी गाली, 10 बार कहा साला

IAS-Wifes-Arrogance-FIR-3

चार मिनट के इस ऑडियो में तथाकथित IAS अफसर की पत्नी (IAS Wife's Arrogance) साफ तौर पर रौब झाड़ते हुए दो बार गाली देते सुनाई दे रही हैं। वहीं 10 बार साला शब्द का इस्तेमाल किया।

जमीनी विवाद से जुड़ी इस बहस में महिला ने मक्कार और कंजर जैसे शब्द का इस्तेमाल भी किया। बातचीत में धमकी से लेकर अबे चुप जैसे शब्दों का भी उपयोग किया गया है।

ये भी पढ़ें: Bhopal Congress Candidate अरुण श्रीवास्तव की नसीहत, जिसका मन कांग्रेस में नहीं लग रहा वो अभी चला जाए, कचरा खुद हवा से बाहर हो रहा

  IAS अफसर की पत्नी का ऐसा रौब नहीं सुना होगा आपने (ऑडियो के कुछ अंश)

एक पक्ष : पहले इनने हाथ लगाया था या हमने लगाया था।

IAS की पत्नी : तुमने हाथ कैसे लगाया। मैं उठवा दूंगी घर से समझ में आया तुमको। तुमने क्या सोचा वे अकेले रहते ​हैं वहां।

एक पक्ष : ​पहले उन्होंने हमें हाथ लगाया। किसी को मारोगे तो वो क्या करेगा अपने बचाव में ये बताओ।

IAS की पत्नी : साले तुम 70 साल के आदमी को हाथ लगाकर ज्यादा बन रहे हो।

एक पक्ष : पैसा देकर हम दो साल से परेशान हो रहे हैं। रोज चक्कर लगा रहे।

IAS की पत्नी : साले तूने पैसे दे दिए झूठे। चक्कर लगा रहे साले झूठ मत बोल। अबे चुप।

एक पक्ष : हम सही से बात कर रहे, तुम असभ्य भाषा में बात मत करो हमसे।

IAS की पत्नी : तुमने बात करने का तरीका है। तुम सामले सभ्यता सिखाओगे मुझे। तुम हाथ लगाओगे 70 साल के व्यक्ति को

एक पक्ष : पहले उन्होंने हमारी कॉलर पकड़ी, हमें मारा पीटा तब हमने रोका।

IAS की पत्नी : तुम साले उनके हास्पिटल क्यों गए। पैसे नहीं दे रहे हो साले, मक्कार, झूठे, बईमान आदमी।

एक पक्ष : हमें डेढ़ बीघा जमीन दी है। हम 1 करोड़ 32 लाख रुपये देकर बैठे हैं। रोज...चू...बना रहे हो।

[caption id="attachment_314932" align="alignnone" width="691"]IAS-Wifes-Arrogance-CCTV ग्वालियर में संजू तिवारी के घर के बाहर अन्य लोगों के साथ खड़ी कलेक्टर की पत्नी![/caption]

IAS की पत्नी : तुमने साले मेरे बाप को हाथ कैसे लगाया। तूने सोच कैसे लिया तू बच जाएगा। तुझे पता नहीं उनके बच्चे कौन है।

एक पक्ष : वो तो हमें सब पता है कि कौन क्या है। तीन दिन से हम लगातार चक्कर लगा रहे हैं।

IAS की पत्नी : नौटंकी मत करो। पहले तो तुमने पैसे दिये नहीं है। जेल की चक्की पिसवाउंगी तुम्हे। अबे चुप।

एक पक्ष : ऐसे चुप होने वालों में से नहीं है हम। पहले उन्होंने मारा गवाह भी हैं हमारे।

IAS की पत्नी : गवाह भी हैं तुम्हारे, तुम साले..मा..चो..क्या गवाह हैं तेरे।

एक पक्ष : तुम गाली मत दो, असभ्य भाषा में बात मत करो। गाली देकर बात मत करो।

IAS की पत्नी :साले..बे..के..लौ..मुझे मत सिखा। समझ में आई तेरे। जबान खेंचकर हाथ में दे दूंगी।

एक पक्ष : मतलब आप गाली देकर बात करोगी। मैं रोज चक्कर लगा रहा हूं।

IAS की पत्नी : साले तू अब जेल के चक्कर लगाएगा। तुम पुलिस थाने पहुंचो। टीआई से बात करो तुम।

एक पक्ष : हम सबसे बात कर लेंगे। धमकी दे रहे हो। गाली दे रहे हो।

IAS की पत्नी : तुम सभ्यता सिखाओगे मुझे। सभ्यता से बात करने लायक हो, तुम साले कंजर आदमी।

ये भी पढ़ें: MP में पहली बार 3500 Cooperative Society आई RTI Act के दायरे में, जानें कैसे खाद-बीज और उपार्जन Scam पर लगेगा अंकुश

   आईजी को की शिकायत

 IAS-Wifes-Arrogance-Complaint

संजू पति गिर्राज तिवारी ने ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना को एक पत्र लिखकर मुख्य आरोपी मुन्ना उर्फ जगतनारायण थापक, बेटा प्रखर और बेटी स्नेहा पर लूट और छेड़छाड़ की धाराओं में अपराध दर्ज करने की मांग की है।

संजू तिवारी का कहना है कि आरोपियों को राजनीति संरक्षण प्राप्त है। जिसके दबाव में जान बूझकर जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जबकि उनके साथ लूट और छेड़छाड़ हुई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article