हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल
-
6 IAS अफसरों के तबादले का आदेश जारी हुआ
-
21 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के भी तबादले
IAS Transfer CG: छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. राज्य शासन ने 6 IAS अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया है. आईएएस दीपक सोनी को आयुक्त मनरेगा का अतरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
अन्बलगन पी को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का अतरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं आईएएस कुलदीप शर्मा को खाद्य और औषधि प्रशासन का अतरिक्त दायित्व दिया गया है.
सीएम विष्णुदेव साय लगातार प्रशासनिक सर्जरी कर रहे हैं. बीते 3 दिनों में राज्य में 11 IAS अफसरों के तबादले हो चुके हैं. मंगलवार को भी देर शाम राज्य शासन ने तबादलों का आदेश जारी किया.
राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पद स्थापना आदेश जारी। pic.twitter.com/mgejTuz7Xf
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 12, 2024
अमृत विकास टोपनो को सक्ति के कलेक्टर बनाया गया है. नुपुर राशि पन्ना को सीईओ राज्य जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी की जिममेदारी दी गई है. नम्रता जैन को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन संचालक बनाया गया है.
इसके साथ ही 21 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के भी तबादले हुए हैं. इसके साथ ही राज्य शासन ने SAS (राज्य प्रशासनिक सेवा) के अफसरों के तबादले का आदेश भी जारी किया है.
यह भी पढ़ें: CG IPS-SPS Transfer: छत्तीसगढ़ में 3 IPS और 25 SPS अफसरों के ट्रांसफर, अजातशत्रु SDRF के डायरेक्टर बने
IAS अफसरों के तबादले का आदेश
राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की सूची
बता दें लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले सीएम विष्णुदेव साय लगातार प्रशासनिक सर्जरी कर रहे हैं. राज्य सरकार ने सोमवार को भी पुलिस अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया था.
8 मार्च को भी राज्य शासन ने 5 IAS अफसरों के तबादले (IAS Transfer CG) का आदेश जारी किया था. जिसमें 3 आईपीएस, 25 अफसर और 50 थाना प्रभारी शामिल थे. इसके बाद आज भी सरकार ने बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं.