IAS Subodh Kumar Singh: मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अब वह अपने मौजूदा कार्यों के साथ-साथ इस नई जिम्मेदारी का भी निर्वहन करेंगे। इस बदलाव के बाद, डॉक्टर रोहित यादव, जो पहले इस ट्रांसमिशन कंपनी के प्रभार में थे, अब इस जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगे। हालांकि, उनका अन्य शेष प्रभार पहले जैसा ही रहेगा।
इसके साथ ही, ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव डॉक्टर रोहित यादव 70 दिनों की लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं। उनकी छुट्टी 14 जनवरी से 24 मार्च तक रहेगी। इस दौरान, ऊर्जा विभाग और छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी तथा छत्तीसगढ़ स्टेट डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के अध्यक्ष का प्रभार मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह के पास होगा। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कई IPS अफसरों का प्रमोशन: 5 अधिकारी प्रमोट होकर बने IG, 7 आईपीएस को DIG के लिए मिली पदोन्नति