Advertisment

IAS SERVICE MEET: कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का डर, एमपी में IAS सर्विस मीट स्थगित

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे का असर IAS सर्विस मीट पर पड़ा है। राजधानी भोपाल में 17 से 19 दिसंबर तक चलने वाली इस IAS SERVICE MEET मीट को स्थगित कर दिया गया है। सीएम शिवराज इसकी शुरुआत करने वाले थे। मध्यप्रदेश IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष और अपर मुख्य सचिव आईपीसी केसरी ने बताया

author-image
Bansal News
IAS SERVICE MEET: कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का डर, एमपी में IAS सर्विस मीट स्थगित

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे का असर IAS सर्विस मीट पर पड़ा है। राजधानी भोपाल में 17 से 19 दिसंबर तक चलने वाली इस IAS SERVICE MEET मीट को स्थगित कर दिया गया है। सीएम शिवराज इसकी शुरुआत करने वाले थे। मध्यप्रदेश IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष और अपर मुख्य सचिव आईपीसी केसरी ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट के फैलने की आशंका को ध्यान में रखकर मीट को स्थगित करने का फैसला हुआ है।

Advertisment

ओमिक्रॉन से निपटने थ्री-टी रणनीति
मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए थ्री-टी रणनीति पर काम किया जा रहा है। इसमें टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट शामिल है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। थ्री-टी रणनीति की सलाह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। इसके मुताबिक जीनोम सीक्वेसिंग के जरिए सबसे पहले कोरोना वायरस के वैरिएंट की पहचान करना है।

जिनोम सिक्वेंसिंग के निर्देश
खास बात ये है कि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए साफ निर्देश दिए गए हैं। RT-PCR में पॉजिटिव आने वाले सभी मरीजों के अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश दिए गए हैं। ओमिक्रॉन की पुष्टि के बाद मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान फिर तत्काल ट्रेसिंग करते हुए जरूरी सर्विलांस के निर्देश हैं।

Bansal News madhya pradesh bhopal ओमिक्रॉन RT-PCR test shivraj singh chohan OMICRON VARIENT ias service meet in bhopal zenome sequenceing जिनोम सिक्वेंसिंग टेस्टिंग ट्रीटमेंट ट्रैकिंग ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट थ्री-टी रणनीति
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें