IAS Transfer In MP: लोकसभा चुनाव के लिए लगी आचार संहिता के खत्म होने के बाद अब प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल शुरू हो गए हैं. इसी क्रम में आज सीएम ऑफिस में अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं. आईएएस राजेश राजौरा को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अपर मुख्य सचिव (ACS) बनाया गया है. वहीं संजय शुक्ला को सीएम का प्रमुख सचिव (PS) बनाया गया है.
MP News: 2 आईएएस अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार, आदेश जारी…#bhopalnews #MPIAS #OfficersCharge #MPNews #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews pic.twitter.com/v6lcNt8YOz
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 11, 2024
पहले यहां पदस्थ दे दोनों अधिकारी
राजेश राजौरा नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव थे. अब उन्हें सीएम ऑफिस में अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. वहीं संजय शुक्ला महिला एवं बाल विकास विभाग और प्रमुख सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में पदस्थ थे. उन्हें अब सीएम ऑफिस में प्रमुख सचिव बनाया गया है.
दोनों के वर्तमान विभाग भी यथावत
दोनों ही अधिकारियों के पास अपने वर्तमान विभाग यथावत रहेंगे. यानी ये दोनों अधिकारी अपने पुराने और अब नए विभाग की जिम्मेदारी साथ निभाएंगे. इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शर्मी को अस्थाई रूप से मध्य प्रदेश आनंद विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किए.
मोहन यादव के सीएम बनने के बाद पहली ACS की नियुक्ति
डॉ. मोहन यादव के सीएम बनने के बाद से यह पहली बार है जब सीएम ऑफिस में अपर मुख्य सचिव की नियुक्ति की गई है. इसके पहले शिवराज सिंह चौहान के शासन काल के दौरान भी सीएम ऑफिस में कोई ACS नहीं नियुक्त हुआ था.
यह भी पढ़ें: MP Politics: Congress हुई कम जोर नेता लगाएंगे पूरा जोर, Jitu ने सौंपी जिम्मेदारी, ब्लॉक में जुटेंगे प्रभारी