IAS अधिकारी और पत्नी हुए कोरोना पॉजिटिव, सरकारी अस्पताल में करवा रहे इलाज, स्वास्थ्य सुविधाओं को बताया सर्वश्रेष्ठ

image source : https://twitter.com/shekhar_sheo
भोपाल। जिले समेत पूरे प्रदेश में बीते 6 महीने में कोरोना संक्रमित हुए करीब 40 मंत्री-विधायक और 30 से ज्यादा आईएएस-आईपीएस अफसरों ने निजी अस्पतालों में ही अपना इलाज कराया। कोरोना महामारी में यहां सरकारी व्यवस्थाओं और सरकारी अस्पतालों को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। ऐसे में प्रदेश के सीनियर आईएएस शिव शेखर शुक्ला और उनती पत्नी कोरोना पॉजिटिव होने पर हमीदिया में अपना इलाज करा रहे हैं। वे पिछले पांच दिनों से हमीदिया अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी खुद जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश के डॉक्टर्स और स्वास्थ्य सुविधाओं को सर्वश्रेष्ठ बताया है। उन्होंने हमीदिया अस्पताल की छत से एक फोटो भी क्लिक है। जिस पर उन्होंने ट्वीट करते कुछ बातें लिखी।
Light shines and life moves in old Bhopal city juxtaposing the Corona gloom!! Humanity will survive only if it adopts more humane and harmonious coexistence with nature!! A quick click by me from GMC rooftop!! pic.twitter.com/IqUQFpi896
— Sheo Shekhar Shukla IAS (@shekhar_sheo) October 3, 2020
भोपाल में रौशनी जगमगा रही है
सीनियर आईएएस शिव शेखर शुक्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमीदिया हॉस्पिटल की छत से यह तस्वीर मैंने खींची है, कोरोना की वजह से बनी चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बीच पुराने भोपाल में रौशनी जगमगा रही है.. और ज़िंदगी आगे बढ़ रही है, मानवता का वजूद हम तभी बचाये रख सकते हैं जब हम प्रकृति के साथ और मानवतावादी, सामंजस्य पूर्ण संबंध बनाकर रखेंगे।
मैं एवं मेरी पत्नी कोविड संक्रमित होने के पश्चात गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में पिछले पाँच दिनो से भर्ती हूँ।निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा होने के बावजूद हमने सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज कराना बेहतर समझा क्यों कि यहाँ के चिकित्सकों की टीम और सुविधाएँ सर्वश्रेष्ठ हैं।
— Sheo Shekhar Shukla IAS (@shekhar_sheo) October 2, 2020
चिकित्सकों की टीम और सुविधाएं सर्वश्रेष्ठ
उन्होंने लिखा कि मैं एवं मेरी पत्नी कोविड संक्रमित होने के पश्चात गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में पिछले पांच दिनों से भर्ती हूं, निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा होने के बावजूद हमने सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज कराना बेहतर समझा क्योंकि यहाँ के चिकित्सकों की टीम और सुविधाएं सर्वश्रेष्ठ हैं।