हाइलाइट्स
-
गलत तारीख पर मनाई गई रानी दुर्गावती जयंती
-
5 अक्टूबर की जगह 21 अप्रैल को मनाई जयंती
-
पूर्व CM शिवराज के करीबी पर लगे आरोप
MP News: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आज रायसेन (Raisen) में रानी दुर्गावती की जयंती समारोह (Rani Durgavati Jayanti) में शामिल हुए. खास बात यह है कि रानी दुर्गावती का जन्म 5 अक्टूबर को हुआ था. लेकिन रायसेन के तारानगर में बड़े बड़े पोस्टर लगाकर 21 अप्रैल को रानी दुर्गावती जयंति का कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस कार्यक्रम का आयोजक के तौर पर IAS अफसर लक्ष्मण सिंह मरकाम का नाम सामने आ रहा है.
कांग्रेस ने लगाया झूठे प्रचार का आरोप
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया ने मप्र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को इस संबंध में शिकायत की है. उन्होंने पत्र लिखकर चुनाव अधिकारी को बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आचार संहिता लगी हुई है. इस दौरान बीजेपी से जुड़े हुए लोग आदिवासियों को गुमराह करके वोट बटोरने की राजनीति कर रहे हैं.
रानी दुर्गावती की जयंती के नाम पर किया गुमराह
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया ने पत्र में लिखा कि विदिशा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को फायदा पहुंचाने के लिए 21 अप्रैल को कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम 500वां गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना महारानी दुर्गावती का जन्म दिवस का बताया जा रहा.जबकि उनका जन्म दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है.
शिवराज सिंह चौहान ने भी दोहराई यही बात
कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने भी यही बात कही. उन्होंने कहा आज हम रानी दुर्गावती की 500 वीं जन्म जयंती मना रहे हैं. इसका वीडियो सीएम शिवराज के अधिकारिक एक्स हेंडल से पोस्ट किया गया है. 28 मिनट के वीडियो में 11.05 मिनट से 11.40 मिनट के दौरान वे रानी दुर्गावती जयंती के संबंध में कहते सुनाई दे रहे हैं.
LIVE: माननीय श्री @ChouhanShivraj जी द्वारा तारानगर, जिला रायसेन में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में सहभागिता https://t.co/wefdXcFqZF
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 21, 2024
IAS अफसर पर लगे बीजेपी को फायदा पहुंचाने के आरोप
कांग्रेस ने IAS लक्ष्मण सिंह मरकाम पर इस कार्यक्रम का आयोजक होने का आरोप लगाया है.बता दें लक्ष्मण सिंह मरकाम, इंडियन नेवल आर्मामेंट सर्विस (INAS) के अधिकारी हैं. वे मप्र में बतौर अपर सचिव प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं. वे वर्तमान में आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान भोपाल में बतौर अपर कमिश्नर पदस्थ हैं. वे शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी भी रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Priyanka Gandhi ने BJP पर जमकर निशाना साधा, कहा बीजेपी संविधान को बदल देगी | Lok Sabha Election
रानी दुर्गावती का गोंडवाना समुदाय पर खास प्रभाव
रानी दुर्गावती का जन्म 5 अक्टूबर 1524 को हुआ था.विदिशा (Lok Sabha seat) में लोधी समाज की अच्छी खासी संख्या है.गोंडवाना समुदाय से जुड़े लोगों पर भी रानी दुर्गावती का प्रभाव है. ऐसे में राजनेता चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) में उनके नाम पर वोटरों को लुभाने में जुटे हुए हैं.