World Bank ED: एमपी कैडर के 1998 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी निकुंज श्रीवास्तव को वर्ल्ड बैंक में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. वे वर्ल्ड बैंक के अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्थित हेडऑफिस में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के सीनियर एडवाइजर नियुक्त किए गए हैं. इस पद को अपग्रेड करके एडिशनल सेक्रेटरी रैंक का बनाया गया है. उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए के लिए की गई है. केंद्र सरकार के DOPT (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) ने आज बुधवार को इसका आदेश जारी किया है.
कौन हैं निकुंज श्रीवास्तव
IAS निकुंज श्रीवास्तव World Bank में सीनियर एडवाइजर नियुक्त@NikunjIAS @DoPTGoI @IASassociation @WorldBankIndia #IAS #NikunjKumarSrivastava #senioradvisor #iasassociation pic.twitter.com/4UQ6QYqoSh
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 3, 2024
वरिष्ठ IAS निकुंज कुमार श्रीवास्तव इस समय मध्य प्रदेश शासन के राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव (PS) हैं. वे पूर्व में भोपाल के कलेक्टर भी रहे हैं. पूर्व में नगरीय प्रशासन विभाग में कमिशनर भी रह चुके हैं. इसके पहले वे ग्वालियर जिले के भी कलेक्टर रह चुके हैं. वे एक सख्त और स्मार्ट अधिकारी के तौर पर पहचाने जाते हैं.
इन्हें भी मिली जिम्मेदारी
आदेश में त्रिपुरा कैडर के 1995 बैच के IAS आशुतोष जिंदल को वॉशिंगटन डीसी में इकॉनमिक विंग भारत एंबेसी में मिनिस्टर इकॉनमी नियुक्त किया गया है. उनकी यह नियुक्ति केंद्र सरकार में एडिशनल सेक्रेटरी स्तर पर की गई है. इसके साथ ही मणिपुर कैडर के 2008 बैच के IAS ऋषिकेश अरविंद मोडक को वॉशिंगटन डीसी वर्ल्ड बैंक में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.
अंशिका अरोड़ा IES 2010 बैच को वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन जिनेवा में काउंसलर नियुक्त किया गया है. आशुतोष सलिल महाराष्ट्र कैडर IAS 2010 बैच को ब्रुसेल्स में भारत सरकार के एंबेसी में एडवाइजर और प्रशांत चंद्रन IES 2007 बैच को ढाका में मल्टी सेक्टरल टेक्निकल एंड इकोनामिक कोऑपरेशन सेक्रेटेरिएट में डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.