IAS Masood Akhtar Dies : IAS अधिकारी का हार्ट अटैक से निधन , कुछ दिन पहने मिले थे ​कोरोना के लक्षण

भोपाल। गृह विभाग में पदस्थ एक वरिष्ठ आईएएस IAS Masood Akhtar Dies का आज हार्ट अटैक से निधन हो गया।

IAS  Masood Akhtar Dies : IAS अधिकारी का हार्ट अटैक से निधन , कुछ दिन पहने मिले थे ​कोरोना के लक्षण

भोपाल। गृह विभाग में पदस्थ एक वरिष्ठ आईएएस IAS Masood Akhtar Dies का आज हार्ट अटैक से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही कोरोना के लक्षण मिले थे जिसके बाद उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद मेें उनको हमीदिया अस्पताल से नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से आईएएस मसूद अख्तर निधन हो गया।

सीएम शिवराज सिंह ने भी दुख जताया
वरिष्ठ आईएएस मसूद अख्तर गृह विभाग में सचिव के पद पर पदस्थ थे। 25 दिन पहले ही वे कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर लौटे थे। बाद में कुछ दिनों बाद फिर कोरोना की चपेट में आए थे। वरिष्ठ आईएएस मसूद अख्तर के निधन पर सीएम शिवराज सिंह ने भी दुख जताया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article