IAS laid off : केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने इस IAS को नौकरी से हटाया

IAS laid off : केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने इस IAS को नौकरी से हटाया

IAS laid off केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2015 बैच की एक IAS को नौकरी से हटा दिया है। यह आईएएस 31 मई 2019 से बिना बताए गायब थीं। पिछले 3 साल से गायब भोपाल की रहने वालीं आईएएस रानी बंसल ने इस दौरान सरकार को किसी तरह की कोई सूचना नहीं दी है, जिसके चलते उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने डीम्ड रेजिग्नेशन मानकर उन्हें नौकरी से हटा दिया है। 2017 में काले धन मामले में वे cbi की  पूछताछ को लेकर चर्चा में आई थीं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article