IAS laid off केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2015 बैच की एक IAS को नौकरी से हटा दिया है। यह आईएएस 31 मई 2019 से बिना बताए गायब थीं। पिछले 3 साल से गायब भोपाल की रहने वालीं आईएएस रानी बंसल ने इस दौरान सरकार को किसी तरह की कोई सूचना नहीं दी है, जिसके चलते उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने डीम्ड रेजिग्नेशन मानकर उन्हें नौकरी से हटा दिया है। 2017 में काले धन मामले में वे cbi की पूछताछ को लेकर चर्चा में आई थीं।
Electric Scooter Fire: रतलाम में दर्दनाक हादसा, चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटर में विस्फोट, 11 साल की बच्ची की मौत
Ratlam Electric Scooter Fire: रतलाम शहर के लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। चार्जिंग पर लगी...