हाइलाइट्स
-
नए केंद्रीय गृह सचिव बने IAS गोविंद मोहन
-
अजय कुमार भल्ला की जगह लेंगे गोविंद मोहन
-
1989 बैच के सीनियर IAS गोविंद मोहन
Govind Mohan Home Secretary: सीनियर IAS गोविंद मोहन नए केंद्रीय गृह सचिव बनाए गए हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने उनके नाम की पुष्टि की। वे अजय कुमार भल्ला की जगह लेंगे। IAS गोविंद मोहन सिक्किम कैडर के 1989 बैच के IAS हैं।
कौन हैं गोविंद मोहन ?
गोविंद मोहन ने BHU IIT वाराणसी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने अक्टूबर 2021 से केंद्रीय संस्कृति सचिव के रूप में काम किया है। इससे पहले उन्होंने गृह मंत्रालय (MHA) में 2 बार काम संभाला। गोविंद मोहन उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वे 2017 से प्रतिनियुक्ति पर हैं। उन्होंने मई से सितंबर 2018 तक गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और सितंबर 2018 से सितंबर 2021 तक अतिरिक्त सचिव के रूप में काम किया है।
ED के डायरेक्टर बने राहुल नवीन
केंद्र सरकार ने IRS ऑफिसर राहुल नवीन को ED का फुल टाइम डायरेक्टर बनाया है। वे संजय कुमार मिश्रा की जगह लेंगे। अभी वे ED के एक्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) के आदेश में कहा है कि राहुल नवीन का कार्यकाल 2 साल या अगले आदेश तक रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें: रेसलर विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल, CAS ने खारिज की अपील
2019 में ED में शामिल हुए थे राहुल नवीन
IRS ऑफिसर राहुल नवीन 2019 में स्पेशल डायरेक्टर के तौर पर ED में शामिल हुए थे। 15 सितंबर 2023 को संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्हें एक्टिंग डायरेक्टर बनाया गया था। राहुल नवीन इंटरनेशनल टैक्सेशन मामलों के एक्सपर्ट हैं। उनके कार्यकाल में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जैसी हाईप्रोफाइल गिरफ्तारी हुई हैं।