IAF Chief: वायुसेना प्रमुख ने इजराइल में उड़ाया एफ-15 लड़ाकू विमान

नई दिल्ली। वायुसेना प्रमुख IAF Chief आरकेएस भदौरिया ने बृहस्पतिवार को इजराइल में एक एफ -15 लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। इसके अलावा उन्होंने द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को और बढ़ावा देने के लिए अपने इजराइली समकक्ष मेजर जनरल अमीकम नॉर्किन के साथ व्यापक बातचीत की।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।संयुक्त अरब अमीरात से तीन दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को एयर चीफ मार्शल भदौरिया IAF Chief इजराइल पहुंचे थे। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने शुक्रवार को एयर चीफ मार्शल भदौरिया की इजराइल यात्रा को दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच सहयोग में एक ‘‘महत्वपूर्ण मील का पत्थर’’ बताया।
Air Chief Mshl RKS Bhadauria #CAS called on Maj Gen Amikam Norkin, Cdr Israeli Air Force and held wide-ranging discussions on all bilateral Air Force interactions. CAS flew a sortie along with Cdr @IAFsite & was given an overview of Israeli Air Force's opl environment. pic.twitter.com/9flMPl3Iuj
— Indian Air Force (@IAF_MCC) August 6, 2021
आईएएफ IAF Chief ने कहा, ‘‘वायुसेना प्रमुख की इजराइल यात्रा भारतीय वायु सेना और इजराइली वायु सेना के संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, दोनों पक्षों ने भविष्य के लिए द्विपक्षीय जुड़ाव और बहु-विषयक पेशेवर आदान-प्रदान के साझा दृष्टिकोण की पुष्टि की है।’’ उसने कहा कि वायु सेना प्रमुख ने इजराइली वायु सेना के कमांडर के साथ एफ-15 लड़ाकू विमान में उड़ान भरी।
आईएएफ ने IAF Chief एक बयान में कहा, ‘‘वायुसेना प्रमुख ने आपसी हित और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के मामलों पर महानिदेशक रक्षा मंत्रालय (रक्षा मंत्रालय) और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ के साथ बहुत ही सार्थक बैठकें की।’’ एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने मेजर जनरल नॉर्किन के साथ, ‘‘याद वाशेम’’ का भी दौरा किया और स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
As part of the visit, the CAS & Cdr Israeli Air Force visited the "Yad Vashem" and paid homage at the memorial. The Chiefs also laid wreaths at the Cemetery for Indian soldiers in Talpioth, Jerusalem. pic.twitter.com/nvdJFkllGw
— Indian Air Force (@IAF_MCC) August 6, 2021