मुख्यमंत्री जी से कहूंगा… PM Modi ने मंच से ही दे दिया CM Mohan को निर्देश, जानिए क्या कहा.?
पीएम मोदी ने मंच से दिया सीएम मोहन को निर्देश कोई भी आयुष्मान योजना में न छूटे- पीएम बुंदेलखंड में कोई छूटा है तो उसका नाम जुड़वाएं मैं इलाज का खर्च कम करूंगा- पीएम मोदी अब सभी बुजुर्गों के लिए भी आयुष्मान कार्ड बन रहे जिनका नहीं बना है वो जल्दी बनवा लें- पीएम मोदी कोई पैसा मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना- पीएम संत- महात्मा भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं