मंच पर नहीं बैठूंगा, नीचे बैठ जाऊंगा.. Gwalior में पूर्व CM Digvijaya Singh ने क्यों दी ये नसीहत.?
सोमवार को कांग्रेस पार्टी प्रदेश स्तरीय “संविधान बचाओ रैली” का आयोजन हुआ.. इस कार्यक्रम में एमपी कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे.. इस कार्यक्रम में मंच पर बैठने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच विवाद हो गया.. इसके बाद दिग्विजय सिंह ने मंच से ही कांग्रेसियों को नसीहत दे डाली.. मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि मंच की लड़ाई समाप्त करें। आपसे अनुरोध करता हूं कि मैं अब कांग्रेस या किसी भी मंच पर नहीं बैठूंगा। मैं नीचे बैठ जाऊंगा। बस इतना अनुरोध है कि जब बोलने का अवसर आए, तब मुझे बुला लिया जाए। कृपया मंच की लड़ाई को समाप्त कर दीजिए…