‘जहर खाकर मरूंगी’…बॉर्डर पर पहुंचकर धमकी देने लगी पाकिस्तानी महिलाएं; Video
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाए। इनमें से एक बड़ा फैसला भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश था। इसके बाद से ही पाकिस्तानी नागरिकों में दहशत फैल गई, और सैकड़ों लोग अटारी-वाघा सीमा पर जमा हो गए। इनमें वे पाकिस्तानी नागरिक शामिल हैं, जो लंबे समय से भारत में रह रहे थे। सीमा पर पहुंचकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। खासकर वहां मौजूद मुस्लिम महिलाओं ने धरना देने की धमकी दी है। ये वे महिलाएं हैं, जिन्होंने पाकिस्तानी नागरिकों से शादी की थी, लेकिन उनके पास भारतीय पासपोर्ट है। अब पाकिस्तान सरकार उन्हें अपने देश में प्रवेश नहीं दे रही है, क्योंकि उनका कहना है कि ये भारतीय नागरिक हैं। इन्हीं महिलाओं में से एक अफशीन जहांगीर ने आत्महत्या की धमकी देते हुए कहा, “अगर मुझे पाकिस्तान जाने नहीं दिया गया, तो मैं जहर खाकर अपनी जान दे दूंगी!”