/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2023-04-24-at-3.57.42-PM.jpeg)
Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष एकजुट होने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। बंगाल के राज्य सचिवालय में हुई इस बैठक में विपक्षी पार्टियों ने चुनाव को देखते हुए रणनिति पर चर्चा की।
देश के विकास के लिए कुछ नहीं किया जा रहा
ममता संग बैठक के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "विपक्षी दलों को एक साथ बैठकर रणनीति बनाने की जरूरत है। सभी पार्टियों के एक साथ आने और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सभी तैयारियां करने के बारे में हमने बातचीत की है। जो लोग अभी शासन कर रहे हैं, उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है। ये सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं। देश के विकास के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। "
बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ''मैंने नीतीश कुमार से सिर्फ एक अनुरोध किया है। जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से शुरू हुआ। अगर हम बिहार में सर्वदलीय बैठक करते हैं, तो हम तय कर सकते हैं कि हमें आगे कहां जाना है।"
बीजेपी जीरो हो जाए
इसके साथ ही ममता ने कहा, "लेकिन सबसे पहले हमें यह संदेश देना होगा कि हम एकजुट हैं। मैंने पहले भी कहा है कि मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मैं चाहती हूं कि बीजेपी जीरो हो जाए। वे मीडिया के समर्थन और झूठ से बड़े हीरो बन गए हैं।"
यह भी पढ़ें: South Industry: इस कन्नड़ अभिनेता ने ली खुद की जान, सदमे में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री
बता दें कि तीनों नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से लड़ने की रणनीति बनाने के लिए बंद कमरे में बैठक की। इससे पहले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार ने इस महीने की शुरुआत में नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और इसके अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी।
ये भी पढ़ें:
MP News: शिवराज कैबिनेट के ये मंत्री ट्विटर भी पर सुनते हैं जनता की समस्याएं, जानिए कैसे?
Pilot Vs Gehlot: गहलोत सरकार पर साधा निशाना, भाजपा के भ्रष्टाचार में कार्रवाई की मांग!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us