Wrestlers Protest: 'मैं कहता हूं मुझे फांसी दे दो...', बृजभूषण सिंह ने ये क्या बोल दिया

23 अप्रैल को दिल्ली के जंतर-मंतर पर शुरू हुआ पहलवानों का धरना अपने 10वें दिन पहुंच चुके है। पहलवान WFI चीफ की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।

Wrestlers Protest: 'मैं कहता हूं मुझे फांसी दे दो...', बृजभूषण सिंह ने ये क्या बोल दिया

Wrestlers Protest: 23 अप्रैल को दिल्ली के जंतर-मंतर पर शुरू हुआ पहलवानों का धरना अपने 10वें दिन पहुंच चुका है। 1 मई को भी पहलवान जंतर-मंतर पर WFI चीफ बृजभूषण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है। रेसरर्स का कहना है कि जब तक आपराधिक धमकी और यौन उत्पीड़न के आरोप में बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक वे धरना पर बैठे रहेंगे।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में मामला जाने के बाद WFI चीफ के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिल्ली पुलिस को दिया गया था। पुलिस ने अभी तक दो मामलों में एफआईआर दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इसी बीच बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। WFI चीफ का कहना है कि मैं कहता हूं मुझे फांसी दे दो, लेकिन कुश्ती की गतिविधि बंद मत करो।

बृज भूषण ने मीडिया से बातचीत में कहा, पिछले चार महीनों में कुश्ती की सभी गतिविधियाँ ठप हो गई हैं। मैं कहता हूं मुझे फांसी दे दो, लेकिन कुश्ती की गतिविधि बंद मत करो; बच्चों के भविष्य से मत खेलो। कैडेट नेशनल नेशनल खेलों का आयोजन होने दें, चाहे कोई भी इसे आयोजित करे... चाहे वह महाराष्ट्र, तमिलनाडु, त्रिपुरा हो, लेकिन (कुश्ती) गतिविधि को बंद न करें। "

यह भी पढ़ें... Jobs Cut Alert: खतरे में है लाखों नौकरियां, WEF की रिपोर्ट में बड़ा दावा

मुझे फांसी पर लटका दो

बृज भूषण ने कहा, "एक बच्चा जो 14 साल और नौ महीने का है, तीन महीने के समय में 15 साल से अधिक का होगा। अगर वह 15 साल का हो जाता है तो नेशनल का मौका बेकार चला जाएगा। उन्हें (आईओए, विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों, सरकार को) इस बात को गंभीरता से समझना चाहिए। मुझे फांसी पर लटका दो लेकिन बच्चों के भविष्य से मत खेलो; राष्ट्रीय होने दें, शिविर चलने दें। "

अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे

मीडिया से बातचीत में WFI चीफ बृजभूषण सिंह ने साफ कर दिया है कि वह अब डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन वह महासंघ के भीतर एक अलग पद की तलाश करेंगे। बता दें कि कुश्ती महासंघ में अध्यक्ष पद समेत कई पदों पर 7 मई को चुनाव होने वाले थे। हालांकि, WFI चीफ के खिलाफ फिर शुरू हुए विरोध प्रदर्शन की वजह से इसे 45 दिनों के लिए टाल दिया गया है।

यह भी पढ़ें... Delhi BJP Protest: दिल्ली सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर बीजेपी का अनिश्चितकालीन धरना शुरु

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article