मैंने कल भी कहा था, आज भी कह रहा हूं.. Vijaypur में प्रचार के सवाल पर Scindia का नया बयान सुना क्या?
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक बयान ने एमपी की सियासत में हड़कंप मचा दिया है… विजयपुर की हार पर महामंथन के बीच सिंधिया ने ग्वालियर में एक ऐसा बयान दिया, जिससे प्रदेश का सियासी पारा हाई हो गया… उन्होंने कहा था कि, अगर उन्हें विजयपुर में प्रचार के लिए बुलाया जाता तो वो जरूर जाते… उनके इस बयान पर बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री भगवानदास सबनानी का का बयान आया… उन्होंने कहा कि सीएम मोहन ने उनसे विजयपुर आने के लिए कहा था, लेकिन बिजी शेड्यूल का हवाला देकर उन्होंने मना कर दिया.. रविवार को सिंधिया जब शिवपुरी पहुंचे तो पत्रकारों ने एक बार फिर अपनी बात को दोहराया….