‘मैं तुम्हारे कोच को भी जानता हूं’; RCB Vs PBKS मैच में Virat Kohli ने मजाकिया अंदाज में धमकाया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली…ओपनिंग करते हुए कोहली ने 54 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली..हालांकि, मैच के दौरान कोहली और पंजाब किंग्स के गेंदबाज हरप्रीत बरार के बीच हुई पंजाबी में बातचीत भी चर्चा का विषय बन गई। जब बरार गेंदबाजी कर रहे थे, तो विराट ने कहा, “मुझे 20 साल हो गए हैं यहां। मैं तुम्हारे कोच को भी जानता हूं। अब लगता है तुम्हारा हाथ सही हो गया है, तो तेज गेंद फेंक कर स्टंप उड़ा देगा।” हालांकि, विराट ने ये सब मजाकिया अंदाज में कहा…हरप्रीत बरार ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और गेंदबाजी पर ध्यान केंद्रित किया। लेकिन यह वाकया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां फैंस कोहली के व्यक्तित्व और उनकी हंसी-मजाक वाली बातचीत को पसंद कर रहे हैं।