पीएम बनने की मेरी कोई इच्छा नहीं: नीतीश कुमार

पीएम बनने की मेरी कोई इच्छा नहीं: नीतीश कुमार I have no desire to become PM: Nitish Kumar

पीएम बनने की मेरी कोई इच्छा नहीं: नीतीश कुमार

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार( Nitish Kumar) ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले स्प्ष्ट कर दिया है कि उनकी प्रधानमंत्री पद पर कोई नजर नहीं है। गौरतलब है कि जब से नीतीश कुमार ने बिहार में एनडीए का साथ छोड़ राजद का दामन थामा तब से अटकलें लगाई जा रही है कि वो विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का चेहरा हो सकते है। लेकिन इन सबके बीच नीतीश कुमार ने पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर अपनी राय स्प्ष्ट की है। उन्होंने कहा- मैं बस इतना चाहता हूं कि ज्यादातर विपक्ष एकजुट हो जाएं। अगर (विपक्ष) एकजुट होता है तो यह देश हित में होगा। पीएम बनने की मेरी कोई इच्छा नहीं है और ना ही कोई आकांक्षा है।

विपक्ष के बड़े नेताओं से मिले सीएम

आपको बता दें कि अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान नीतीश कुमार विपक्ष के कई बड़े नेताओ से मिले है। इस दौरान वो केंद्र में बैठी बीजेपी की सरकार के खिलाफ 2024 चुनाव को लेकर विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और जेडीएस प्रमुख कुमार स्वामी, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की है। इन सबके आलावा हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला, एनसीपी चीफ शरद पवार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और सीपीआई नेता डी राजा से भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलाकात की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article