मोदी सरकार के पाकिस्तानियों को वापस भेजने के आदेश के बाद सीमा हैदर का बयान सामने आया है.. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भारत में रहने की इजाजत मांगी है. सीमा ने कहा कि पहले पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं. मुझे भारत में रहने दिया जाए. सीमा ने 18 मार्च 2025 को एक बेटी को जन्म दिया था. वह पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली है. मई 2023 में वह अपने बच्चों के साथ कराची से घर छोड़कर नेपाल के रास्ते भारत आ गई थी. बताया जाता है कि सचिन और सीमा की जान-पहचान 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी खेलते समय हुई थी.