'जूनियर को समझाइश देने से डरता हूं'.. Bansal News PODCAST में Congress MLA अजय सिंह

'जूनियर को समझाइश देने से डरता हूं'.. Bansal News PODCAST में Congress MLA अजय सिंह

PODCAST WITH शरद , PODCAST में अजय सिंह, कांग्रेस विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष हैं अजय सिंह, कॉलेज में खेल और पढ़ाई में रहती थी रुचि जनसंघ और ABVP ने सत्ता में आने की नहीं सोची, पिताजी से राजनीति में बहुत कुछ सीखने मिला, जीतने के बाद विरोधी व्यक्ति का भी करें काम बीजेपी-कांग्रेस केवल मतदान तक ही सीमित, राजीव गांधी ने उपचुनाव लड़ने के लिए कहा, पिताजी 45 हजार और मैं 20 हजार से जीता, निस्वार्थ काम करने से बनता है जनता से रिश्ता, राजनीति में घर और बाहर से मिलती है चुनौती, धोखा देने वाले को फिर काम सौंपना मूर्खता, 2023 के चुनाव रिजल्ट ने मुझे चौंकाया , बीजेपी को इतनी सीट मिलना संभव नहीं, अब कांग्रेस में नहीं, बीजेपी दिखती है गुटबाजी, पहले एक परिवार की तरह होती थी पार्टी, अलोचना का कभी बुरा नहीं लगना चाहिए, जूनियर को भी समझाइश देने से डरता हूं, बीजेपी में जाने को लेकर फैलाई जाती है अफवाह, राजनीति में व्यक्तिगत आरोप से बचना चाहिए, आने वाले चुनाव में मेरी भूमिका पार्टी तय करेगी, कांग्रेस के लिए 2028 का चुनाव अच्छी संभावना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article