नई दिल्ली। Hyundai Venue SUV Launch हुंदै मोटर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू ( Venue SUV ) के नए संस्करण की बुकिंग शुरू कर दी है। ये गाड़ी इस महीने के अंत में बाजार में आने वाली है। कंपनी ने बताया कि ग्राहक नये मॉडल को कंपनी के डीलरशिप पर 21,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं। इसे ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है।
जानें कंपनी ने क्या दी जानकारी
हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने एक बयान में कहा, ‘भारत में वेन्यू को 2019 में पेशकश के बाद से शानदार सफलता मिली है। देश भर के ग्राहक इसके आने वाले डिजाइन, उन्नत तकनीक और शक्तिशाली प्रदर्शन से रोमांचित हैं। नए वेन्यू के साथ, हम और भी ऊंचे मानक स्थापित करेंगे।’ ग्राहक घर बैठे एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ होम-टू-कार (एच2सी) के माध्यम से वाहन की स्थिति की जांच कर सकेंगे और साथ ही कई कार्यों को नियंत्रित कर सकते हैं।
जानें क्या होगें खास फीचर्स
यहां पर हुंडई की नई Venue SUV की खास झलक की बात की जाए तो, पैरामीट्रिक पैटर्न के साथ Hyundai की सेंसियस स्पोर्टीनेस डिज़ाइन लैंग्वेज देखने को मिलेगी. एलईडी हेडलाइट यूनिट को पैरामीट्रिक डिजाइन भाषा में भी इंटीग्रेटेड किया जाएगा. पीछे की तरफ वेन्यू एसयूवी में एलईडी टेललाइट्स का नया सेट और नया बंपर मिलेगा। इसके अलावा इसके नए फीचर्स में एलेक्सा और amp के साथ होम टू कार (H2C) के जरिए से कई कार वर्क को कंट्रोल करने की सुविधा मिल रही है। यहां पर अगर आप नई कार के शौकीन है तो आपको वेन्यू में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर समेत अन्य फीचर्स दिए जाने संभावना है।