/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-2-20.jpg)
ऑटो डेस्क। Hyundai Price Hike April 2023 ऑटोमोबाइल के गलियारे से कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर नई कार खरीदना अब महंगा हो गया है जिसके साथ ही हुंडई ने नई कार की कीमत में 1 अप्रैल 2023 से 13,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। वही पर क्रेटा और Hyundai Alcazar जैसी कार अब सस्ती नहीं मिलेगी।
जानिए किन कारों के दामों में हुई बढ़ोत्तरी
आपको बताते चलें कि, Hyundai SUV और हुंडई क्रेटा की कीमतों में इजाफा हुआ है जहां पर-
Hyundai Creta
नई कार क्रेटा की कीमतों में 7 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही हुंडई कारों की बात की जाए तो, यहां पर पेट्रोल वेरिएंट जैसे 1.4 DCT S+ DT, 1.5 MT SX एक्जीक्यूटिव, 1.4 DCT SX (O) और डीजल वेरिएंट जैसे 1.5 MT SX एक्जीक्यूटिव की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। वही पर क्रेटा के बेस E, EX, S, S+ नाइट और SX वैरिएंट में 3,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है। वही पर क्रेटा 1.5L MPi और IVT पावरट्रेन कॉम्बो वाले सभी पेट्रोल वेरिएंट जैसे 1.5 IVT SX, 1.5 IVT SX (O) और 1.5 IVT SX (O) नाइट की कीमतों में 7 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की है। इसके शोरूम कीमत के बारे में बात करें तो, अब शुरुआती कीमत 10 लाख 87 हजार रुपये हो जाती है।
Hyundai Alcazar
यहां पर दूसरी बड़ी कीमतों वाली कार की बात की जाए तो, हुंडई की इस रेंज वाली कार में 3 हजार रूपए की बढोत्तरी हुई है। Hyundai की फ्लैगशिप SUV Tucson की बात करें तो इसकी कीमत में 12,000 रुपये से लेकर 13,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
Hyundai Venue, Venue N Line
हुंडई वेन्यू और वेन्यू एन लाइन दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। वेन्यू E 1.2 MT, S 1.2 MT, S (O) 1.2 MT और S (O) 1.0 iMT वेरिएंट की कीमतों में 3000 रुपये की वृद्धि पाई गई है, वहीं SX 1.2 MT और SX (O) 1.0 iMT की कीमतों में 4,000 रुपये की प्राइस हाइक की गई है। S (O) 1.0 DCT और SX (O) 1.0 DCT जैसे DCT गियरबॉक्स वाले ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत में 7 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us