Hyundai Pakistan’s tweet : करणी सेना ने किया विरोध, कहा कश्मीर का अपमान नहीं सहन करेंगे

मध्यप्रदेश । भोपाल में आज श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा हुंडई पाकिस्तान के पाकिस्तान अधीन कश्मीर का समर्थन करने के विरोध में होशंगाबाद रोड हुंडई शोरूम पर प्रदर्शन किया गया। करणी सेना भोपाल महानगर अध्यक्ष कृष्णा बुन्देला ने बताया कि जिस कश्मीर की रक्षा के लिए लाखों सिपाही और क्षत्रियों ने बलिदान दिया हैं उस कश्मीर का अपमान करणी सेना सहन नहीं करेगी। हुंडई कंपनी कमाता तो भारत से हैं लेकिन समर्थन पाकिस्तान कश्मीर का कर रहा हैं। इस विषय पर ब्रांच सेल्स मैनेजर से संवाद कर हुंडई के पाकिस्तान समर्थन वाले ट्वीट को डिलीट करने के लिए बोला गया और साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि ट्वीट नहीं हटा तो करणी सेना देश भर के हुंडई शोरूम पर ताला बंदी करने के लिए मजबूर होगी। करणी सेना ने कहा कि हुंडई का आर्थिक बहिष्कार का देश्वयापी प्रदर्शन होगा। आज के प्रदर्शन में हरिओम सिंह , विराट शेखावत , राजू चौहान , मोनू ठाकुर , सागर सिंह राजपूत, आशीष बुन्देला , आशुतोष , पुष्पेंद्र चंदेल, शिवराज सिंह , रोहित , नीलेश सिंह , रवि , तरुण, सहित करणी सैनिक उपस्थित रहे।
0 Comments