Hyundai i20 N Line: कंपनी ने भारत में पेश की लग्जरी कार, जानें क्या होगा इसमें खास और शुरूआती कीमत...

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को मोटरस्पोर्ट्स से प्रेरित अपनी नयी कार 'आई20 एन लाइन' Hyundai i20 N Line पेश की, जिसकी कीमत 9.84...

Hyundai i20 N Line: कंपनी ने भारत में पेश की लग्जरी कार, जानें क्या होगा इसमें खास और शुरूआती कीमत...

नई दिल्ली। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को मोटरस्पोर्ट्स से प्रेरित अपनी नयी कार 'आई20 एन लाइन' Hyundai i20 N Line पेश की, जिसकी कीमत 9.84 लाख रुपये से 11.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह कार एक लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है और 88.3 किलोवाट की शक्ति प्रदान करती है।

हुंदै आई20 एन लाइन को दो संस्करणों एन 6 और एन 8 में पेश किया गया है। हुंदै मोटर इंडिया Hyundai i20 N Line लिमिटेड (एचएमआईएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस एस किम ने कहा कि कंपनी ने भारत में विश्व स्तर की उन्नत तकनीकों और उत्पादों को पेश करना जारी रखा है और आई20 एन लाइन मोटरस्पोर्ट्स से प्रेरित स्टाइल को पेश करेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article