हैदराबाद: जहां देशभर में मानसून ने विदाई ले ली है तो वहीं हैदराबाद में बारिश ने कहर मचा रखा है। हैदराबाद में बीते दिनों हुई तेज बारिश से नुकसान से अभी शहर संभला ही नहीं था के एक बार फिर तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। इस सप्ताह की शुरुात में शहर के कई हिस्सों में बारिश के कारण बाढ़ से तबाही मच गई थी तो शनिवार को फिर से महानगर के कई इलाकों में तेज बारिश से हाहाकार मच गया। शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और यातायात भी बाधित हो गया। राहत-बचाव का काम तेजी से किया जा रहा है।
#WATCH: Heavy rainfall in Hyderabad triggers water logging in parts of the city; visuals from Chandrayangutta area. #Telanagana (17.10) pic.twitter.com/awqPQEWmeN
— ANI (@ANI) October 18, 2020
हैदराबाद में सबसे ज्यादा बुरी स्थिति चंद्रायगट्टा की हुई है। यहां जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए कई तरह के प्रयास किया जा रहा है। वहीं आधिकारिक आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक बारिश-बाढ़ से 50 लोगों की मौत हो चुकी है। शहर के कई अन्य इलाकों में भी भारी बारिश दर्ज हुई है।
Telangana: Several parts of Hyderabad continue to remain flooded following incessant heavy rains here. pic.twitter.com/kWHFZOy1vG
— ANI (@ANI) October 18, 2020
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) के आपदा प्रतिक्रिया बल (DRF) के कर्मी लगातार जलजमाव और बाढ़ में बचाव कार्य कर रहे हैं। मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को भी शहर के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।