/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/EIiwxipj-bansal-news-7.webp)
Hyderabad Charminar Fire Accident: हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार के पास एक इमारत में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई है। मृतको में कई महिलाएं और एक 7 साल की बच्ची भी शामिल हैं। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन शॉर्ट सर्किट को संभावित वजह माना जा रहा है।
आग पर काबू पाने की कोशिश
सुबह 6:30 बजे आग लगने की सूचना मिलते ही 11 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं। कई घंटों तक चले अथक प्रयासों के बाद अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
इस दौरान कई लोगों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स उनके उपचार में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- India Bans Bangladesh Products: भारत ने बांग्लादेश को दिया झटका, फूड प्रोडक्ट्स पर भी लगाया प्रतिबंध
PM मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा
मृतकों के परिजनों को मुआवजा
मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे।
घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
हादसे की संभावित वजह
शॉर्ट सर्किट को प्राथमिक कारण माना जा रहा है।
इमारत में बिजली की खराब वायरिंग होने की आशंका जताई जा रही है।
जांच टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है।
यह भी पढ़ें- Azim Premji Foundation Job Vacancy: स्कूल टीचर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, इन राज्यों में नौकरी करने का मिलेगा मौका
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us