Hydrabad Big breaking: टिकट खरीदने को लेकर मची अफरा-तफरी, घटना में 4 लोग हुए घायल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां 25 सितंबर को होने वाले तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकट खरीदने को लेकर जिमखाना मैदान पर गुरुवार को अफरा-तफरी का माहौल बन गया

Hydrabad Big breaking:  टिकट खरीदने को लेकर मची अफरा-तफरी, घटना में 4 लोग हुए घायल

हैदराबाद। Hydrabad Big breaking  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां 25 सितंबर को होने वाले तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकट खरीदने को लेकर जिमखाना मैदान पर गुरुवार को अफरा-तफरी का माहौल बन गया जिसमें चार लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि धक्का-मुक्की होने के कारण कुछ लोग असहज महसूस करने लगे जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थी। इनमें से कुछ लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया और अब उनकी स्थिति अच्छी है। मैच के टिकट खरीदने के लिए करीब 15000 क्रिकेट प्रेमी जिमखाना मैदान पर पहुंचे हुए थे और पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि वह टिकट खरीदने के लिए तड़के ही जिमखाना मैदान पहुंच गए थे।

तेलंगाना के खेलमंत्री वी श्रीनिवास गौड ने कल कहा था कि टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।मीडिया रपटों में कहा गया कि हैदराबाद में दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच होने के कारण टिकटों को लेकर अफरातफरी मची ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article