सोशल मीडिया पर हर रोज कई तरह के वीडियो सामने आते है वहीं एक वीडियो के माध्यम से तेलंगाना में एक छात्रा की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। पीटने वाली भी कोई और नहीं, बल्कि उसकी क्लास टीचर ही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की ने सोशल मीडिया पर महिला टीचर की तस्वीर पोस्ट की थी और उसके कैप्शन में बोरिंग क्लास लिखा था। इसी बात से नाराज टीचर ने छात्रा समेत क्लास के कई अन्य स्टूडेंट्स की पिटाई की।
मदनूर मंडल में संस्थान में प्रथम वर्ष की छात्रा ने कथित तौर पर पिछले सप्ताह कक्षा के दौरान सेल फोन का उपयोग करते हुए शिक्षक की तस्वीरें क्लिक की थीं और इसे बोरिंग क्लास का कैप्शन देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया था। टीचर को जैसे ही पता चला उसने छात्रा के साथ उसके अन्य दोस्तों को पिट दिया। छात्रा की कथित तौर पर बेंत से पिटाई करते हुए शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। बताया जा रहा है कि क्लास के कुछ स्टूडेंट्स ने ही पूरी घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि महिला टीचर छात्राओं को लकड़ी के बेंत से दौड़ा-दौड़ा कर पीट रही है। इस दौरान बच्चे टीचर से माफी भी मांग रहे हैं।
वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद किशोर न्याय अधिनियम और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है।