/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Wife-Kidnapping-पत्नी-को-किडनैप-कर-रहा-था-पति-पुलिस-ने-बचाया-जानिए-क्या-है-वजह.jpg)
भोपाल। MP Wife Kidnapping मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अलग ही तरह का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी को किडनैप करने की कोशिश की। वो तो गनीमत रही कि एक पुलिस थाना प्रभारी ने अपहरण कर रहे व्यक्ति को देख लिया और पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें- आज का मुद्दा: छिंदवाड़ा में छिड़ेगी जंग! सियासत का ‘हॉट सेंटर’ बना छिंदवाड़ा!
दरअसल, यह पूरा मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की जेल पहाड़ी की बताई जा रही है। यहां जैसे ही थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने एक मोपेड पर महिला का किडनैप होते देखा तो उन्होंने पीछा करते हुए आरोपी को धर दबोचा, जिसके बाद आरोपी और महिला से पूछताछ की गई।.
पति की शिकायत करने थाने जा रही थी महिला
महिला एक आटो से अपने ही पति की शिकायत करने के लिए थाने जा रही थी, लेकिन इसी बीच उसका पति पहुंच गया और पति ने रास्ते में ही आटो को रोकर पत्नी के लिए जबरदस्ती करते हुए अपनी मोपेड पर सामने को ओर बैठा लिया।
यह भी पढ़ें- आज का मुद्दा: सियासत के राम! बीजेपी के हिंदुत्व पर कांग्रेस का जवाब
इस बीच जेल पहाड़ी से गुजर रहे थाना प्रभारी संजीव चौकसे की नजर जब उनपर पड़ी तो उन्होंने पीछा करते हुए पत्नी को पति से छुड़ाया और पूरे मामले की जानकारी ली। इस बीच पत्नी को किडनैप कर रहे पति ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश भी की।
आरोपी पति महिला थाना की हिरासत में
फिल्हाल पत्नी को किडनैप करते वक्त पकड़े जाने पर आरोपी पति के लिए महिला थाना ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस मामले की जानकारी लिए जाने के बाद एमपी नगर या अरेरा हिल्स में एफआईआर दर्ज की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Kuno National Park: प्रोजेक्ट चीता पर फिर मंथन शुरू; वन विभाग के अधिकारियों की आपात बैठक
अपनी ही पत्नी को इस तरह जबरदस्ती अपने साथ पति क्यो ले जा रहा था, इस बात का खुलासा पति से की जा रही पुलिस पूछताछ में हो सकेगा। फिल्हाल आरोपी पति महिला पुलिस थाने की गिरफ्त में है।
यह भी पढ़ें- DRDO CEPTAM 10 A&A Result 2023: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के परीक्षा परिणाम घोषित, डाउनलोड करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us