Ujjain News: गलत काम करने से मना करने पर पति ने बोला तीन तलाक, 13 साल पहले हुई थी दोनों की शादी

महाकाल  थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला का वर्ष 2010 में विवाह हुआ था। शादी के बाद पति की गलत हरकतों से महिला परेशान हो चुकी थी।

Ujjain News: गलत काम करने से मना करने पर पति ने बोला तीन तलाक, 13 साल पहले हुई थी दोनों की शादी

Ujjain News: महाकाल  थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला का वर्ष 2010 में विवाह हुआ था। शादी के बाद पति की गलत हरकतों से महिला परेशान हो चुकी थी। पति उसे मानसिक परेशान भी करने लगा था। महिला ने इसकी शिकायत महिला थाने पहुंचकर की थी।

महिला थाना पुलिस ने पति-पत्नी की काउंसिलिंग कराकर पति को सम­झाइश दी थी। लेकिन कुछ समय बाद पति की दोबारा से वही हरकते शुरू हो गई। जिसको लेकर पत्नी ने विरोध किया तो पति ने तलाक, तलाक, तलाक बोलकर घर से निकाल दिया।

पति को लिया गया हिरासत में

बता दें कि महिला अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना बताई। पिता बेटी को लेकर महाकाल थाने(Ujjain News) पहुंचे और शिकायत की।

पुलिस ने मामले में पति खिलाफ देर शाम 377, 294, 323, 498-ए, 3/4 मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत प्रकरण दर्ज कर पति को हिरासत में ले लिया है। जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

दंपति की काउंसिलिंग कराकर पति को दी सम­झाइश

पति उसे मानसिक परेशान भी करता था। महिला ने इसकी शिकायत महिला थाने(Ujjain News) पहुंचकर की थी। महिला थाना पुलिस ने पति-पत्नी की काउंसिलिंग कराकर पति को सम­झाइशदी थी। लेकिन कुछ समय बाद पति की दोबारा से वही हरकते शुरू हो गई।

जिसको लेकर पत्नी ने विरोध किया तो पति ने तलाक, तलाक, तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। महिला अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना बताई। पिता बेटी को लेकर महाकाल थाने(Ujjain News) पहुंचे और शिकायत की।

ये भी पढ़ें: 

PM Meloni On Sharia Law: इटली में नहीं चलेगा शरिया कानून, पीएम मेलोनी ने कही बात

MP News: शहडोल में कोयले से लोड मालगाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, कटनी-सिंगरौली रेल मार्ग बंद

Libya News: लीबिया में प्रवासियों से भरा जहाज डूबा, दर्दनाक हादसे में गई 60 से ज्यादा की जान

MPPSC EXAM 2023: प्रदेश में MPPSC प्रीलिम्स की परीक्षा आज, 14 हजार 823 परीक्षार्थी होगें शामिल

Indore News: रेलवे-पुलिस में नौकरी दिलवाने के नाम पर 16 लाख की ठगी, ऐसे सामने आया सच

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article