करवाचौथ पर पति रॉकी ने छुए हिना खान के पैर, लिया आर्शीवाद, एक्‍ट्रेस ने लिखा प्‍यारा सा मैसेज

करवाचौथ पर पति रॉकी ने छूए हिना खान के पैर, लिया आर्शीवाद, एक्‍ट्रेस ने लिखा प्‍यारा सा मैसेज

हिना खान ने अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ मनाया पहला करवाचौथ। हिना खान ने करवाचौथ की तस्वीरें पोस्ट की हैं। हिना खान मांग में सिंदूर, हाथों में मेहंदी और बालों में गजरा लगा कर लाल रंग के सूट में नई नवेली दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार हुई थीं। वहीं इन सबसे अलग हिना खान के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करते हुए पति रॉकी जयसवाल ने उनके कदमों में अपना सिर झुका लिया। हिना फोटोज शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘जब सच्चा प्यार सच्चे दिलों को मिल जाता है, तो रिश्ता हर सीमा से परे बढ़ता चला जाता है. हमारी दुनिया एक-दूसरे के इर्द-गिर्द घूमती है, और हर जश्न, हर त्योहार, हर खुशी के साथ हमारा प्यार और गहरा होता जाता है. हम बस एक-दूसरे की बाहों में सुकून से जीना चाहते हैं और जीवन के हर मौके को मनाना चाहते हैं, जिसे हम “साथ” कहते हैं. आप सभी को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article