कुत्ते को बांधने वाली जंजीर से पति ने पत्नी का गला दबाया फिर चाकुओं से गोदा, 3 महीना पहले किया था लव मैरिज

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के जावरा कंपाउंड इलाके में एक पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी को पहले कुत्ते को बांधने वाली जंजीर से गला दबाया बाद में चाकुओं से हमला कर जान ले ली। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी शव के पास ही कुछ देर तक बैठा रहा। कुछ देर बैठने के बाद आरोपी ने पिता को कॉल करके इसकी जानकारी दी। जैसे ही आरोपी के पिता को इसकी जानकारी लगी वैसे ही पिता ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
चाकू मार कर हत्या की
पति हर्ष ने पत्नी की हत्या क्यों की इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के बाद हर्ष ने देर रात जंजीर से पत्नी का गला दबाया और चाकू मार कर हत्या की। अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत कैसे हुई इस बात का पता चल पाएगा। उधर दोपहर में परिजनों ने शव को थाने के सामने रख चक्काजाम कर दिया। उनकी मांग थी कि वे आरोपी से खुद पूछना चाहते हैं कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया। पुलिस की समझाइश के बाद परिजन माने।
8 अगस्त को हर्ष के साथ हुई थी
इंदौर जावरा कंपाउंड में रहने वाली 22 साल की अंशु शर्मा की शादी 8 अगस्त को हर्ष के साथ हुई थी। वे जावरा कंपाउंड में फ्लैट में रह रहे थे। जानकारी के अनुसार हर्ष के पिता राजीव शर्मा का ऑर्गेनिक के साथ ही एडवाइजरी का भी कामकाज है। शादी के पहले अंशु ने कुछ समय पहले ही कंपनी में काम करना शुरू किया था। यहीं पर हर्ष और अंशु की मुलाकात हुई थी। दोस्ती प्यार में बदली तो दोनों ने साथ रहने का निर्णय ले लिया। तीन महीने पहले ही दोनों ने साथ रहना शुरू किया। इसी दौरान उन्होंने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। यह भी बात सामने आई है कि लड़की अपने परिजनों को बिना बताए हर्ष के साथ रहने आ गई थी