Husband Looted Shop For Wife: जब पत्नी को नहीं दिया डिस्काउंट तो पति ने गुस्से में लूट ली दुकान !

Husband Looted Shop For Wife: जब पत्नी को नहीं दिया डिस्काउंट तो पति ने गुस्से में लूट ली दुकान !

Husband Looted Shop For Wife. आपने अक्सर देखा होगा की महिलाएं दुकान पर जाकर कीमत को लेकर मोल भाव तो करती ही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जब दुकान पर जाकर महिला ने दुकानदार से डिस्काउंट मांगा तो दुकानदार ने डिस्काउंट देने से मना कर दिया। तब वह नाराज हो गई और घर चली गई। जिसके बाद जो हुआ उसकी चर्चाएं काफी जोरो से हो रही है।

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना अमेरिका के एक शहर की है। महिला दुकान पर नमकीन और कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए गई थी। जब उसे दुकानदार ने छूट देने से मना किया तो वो दुकान से वापस घर आ गई। घर आकर उसने पूरी बात अपने पति को सुनाई जिसके बाद उसका पति नाराज हो गया।

पत्नी की बात सुनकर पति गुस्से में आ गया और उसने गुस्से में आकर दुकान को ही लूट लिया। दुकान के एक कर्मचारी ने उसका पीछा किया. बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया स्थानीय पुलिस ने बताया कि शख्स के खिलाफ लूट और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस आंगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article