UJJAIN BREAKING NEWS: उज्जैन के एक युवक ने थाने की छत से छलांग लगा ली हैं. कहा जा रहा है की युवक को काफी चोट आइ हैं और गंभीर हालत में वह अस्पताल में भर्ती है .
उज्जैन के नागझिरी थाने की छत से युवक ने छलांग लगा ली थी . रिपोर्टस के अनुसार पति-पत्नी के विवाद में युवक थाने पहुंचा था. पति ने थाने की छत से छलांग लगाई . मामला नागझिरी थाने का हैं. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया. मिली जानकारी के अनुसार उदयभान नामक युवक अपनी पत्नी रेखा से रोड पर शराब के नशे में झगड़ रहा था . उसकी पत्नी ने पुलिस बुलाकर उसे थाने मे बंद करवा दिया. जब उसकि पत्नी उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखा रही थी तो वह लघुशंका का बहाना करके छत पर पहुंच गया और वहां से उसने छलांग लगा दी. जैसे ही घटना हुई पुलिस ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया.युवक को जिला अस्पताल से निजी अस्पताल में रेफर किया.