पति ने कोरोना की दवा बताकर परिवार को दिया जहर, अस्पताल में भर्ती

रायपुर: कोरोना काल के बाद से ही डिप्रेशन का माहौल चल रहा है। आए दिन कहीं ना कहीं से आत्महत्या खुदकुशी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से 40 किमी दूर खरोरा से आया है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। सभी लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। जिसके बाद अब सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
दरअसल, खरोरा निवासी प्रेमनारायण देवांगन और उसकी पत्नी दामिनी देवांगन सहित दो बेटियों और एक बेटे ने कीटनाशक पिया है। वहीं पुलिस के मुताबिक प्रेमनारायण नशे का आदि है और उसी ने सभी को कोरोना की दवा बताकर कीटनाशक पिलाया था।
खबरों के मुताबिक, प्रेम नारायण देवांगन शराब का आदि हैं और इसी बात को लेकर उसका विवाद पत्नी दामिनी देवांगन से होता रहता है। आज सुबह भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पति-पत्नी ने पहले अपने तीनों बच्चों को जहर खिलाया उसके बाद खूद भी जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की। घर में चीख-पुकार की आवज सुनकर आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी खरोरा पुलिस को दी। घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।