Corona In Indore: पति ने कोरोना से तोड़ा दम तो पत्नी ने फांसी पर लटक कर दी जान, 18 साल की प्रेम कहानी का दुखद अंत…

इंदौर। प्रदेश में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। लगातार बढ़ते आंकड़े सरकार की तैयारियों की पोल खोलते दिख रहे हैं। रोजाना हजारों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं दर्जनों लोग रोजाना इस भयानक महामारी के कारण दम तोड़ने को मजबूर हैं। प्रदेश के इंदौर में भी कोरोना ने 18 साल की प्रेम कहानी का दुखद अंत कर दिया। पति की कोरोना से हुई मौत के बाद पत्नी ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। मामला राजेन्द्र नगर थाना इलाके के सेंचुरी पार्क का है।
यहां 32 साल की नेहा पवार ने अपने पति पवन की कोरोना से हुई मौत के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बड़वानी के पवन की छत्तीसगढ़ कोरबा की रहने वाली नेहा पवार के साथ पांच पहले लव मेरिज हुई थी। पवन का हाल ही में पीएससी में चयन रेंजर के पद पर हुआ था। पवन ट्रैनिंग के लिए देहरादुन जाने वाला था। लेकिन इसके पहले ही पवन को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया। अस्पताल में भर्ती पवन की नेहा ने दिन रात देखभाल की थी।
अस्पताल में तोड़ा दम…
इसके बाद भी वह पवन को मौत के मुंह से नहीं निकाल पाई। बुधवार को पवन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पवन की मौत के कुछ घंटे बाद ही नेहा अपने फ्लैट पर पहुंची और फांसी के फंदे पर झूल गई। नेहा भी निजी कॉलेज में प्रोफेसर थी। नेहा और पवन के बीच 18 साल पहले कोरोबा में प्रेम हुआ था। परिवार की मर्जी के बाद दोनों ने पांच साल पहले शादी की थी। और इंदौर में आकर बस गए थे। नेहा हमेशा कहती थी कि उनके पति को कुछ हो गया तो वो भी जिंदा नहीं रहेगी। और हुआ भी वैसा ही।
पति पवन की मौत के ढाई घंटे बाद ही नेहा ने जान दे दी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। बड़वानी में पवन और नेहा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बना हुआ है। रोजाना हजारों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं दर्जनों लोग रोजाना काल के गाल में समा रहे हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 12,756 नए संक्रमित मरीज मिल है,जिसमें इंदौर में 1811, भोपाल में 1853, जबलपुर 795, ग्वालियर 1024 मरीज मिले। वहीं प्रदेश में कुल एक्टिव केस 92773 है जबकि 24 घंटे में 105 लोगों की मौत हुई है।