कौशांबी (उप्र) 11 जनवरी (भाषा) जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे पति-पत्नी सोमवार को हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से करंट की चपेट में आने से झुलस गये। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के पुरखास गांव निवासी गरीबदास (60 ) तथा उसकी पत्नी मझिलकी (55 ) आज सुबह लगभग 11 बजे अपने खेत में मटर तोड़ रहे थे, तभी खेत के ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन विद्युत तार टूट कर उनके ऊपर गिर पड़ा, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सराय अकिल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन जिला अस्पताल से भी स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष विजय विक्रम सिंह ने बताया की शाम लगभग 5:00 बजे प्रयागराज में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
भाषा सं आनन्द अर्पणा
अर्पणा