Chhattisgarh News: सैकड़ों ग्रामीण ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, SECL पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

एसईसीएल के भूविस्थापितों ने आज कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट के गेट के सामने धरने पर बैठे गए।

Chhattisgarh News: सैकड़ों ग्रामीण ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, SECL पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

कोरबा। एसईसीएल के भूविस्थापितों ने आज कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट के गेट के सामने धरने पर बैठे गए।  भरी बारिश होने के बावजूद भी कई महिलाएं आंदोलन में डटी रही। प्रर्दशन में शामिल ग्रामीणों ने नौकरी, मुआवजा और विस्थापन की मांग को लेकर कर रहे सैकड़ों ग्रामीण नारेबाजी की।

नौकरी, मुआवजा और विस्थापन की मांग की

बता दें कि ग्रामीण कई सालो से आंदोलन कर रहे हैं, एसईसीएल की गेवरा, दीपका और कुसमुंडा कोयला खदान के लिए द्वारा 30 साल पहले  जमीन काअधिग्रहण हुआ था। इस दौरान ग्रामीणोें ने SECL पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है।

रायपुर-जबलपुर एनएच 30 पर लगा जाम

कवर्धा। नेशनल हाईवे 30-रायपुर-जबलपुर मार्ग पर आज  5 घंटे तक  जाम लगा रहा। दरअसल, भूसे से भरा ट्रक और ट्रेलर वाहन नागमोरी में हुआ खराब हो गया। इसी वजह सेचिल्फीघाटी में 5 घंटे तक जाम के हालात निर्मित हो गए। इस दौरान सड़क पर वाहनोें की लंबी कतारें लग गई। करीब 10 किलोमीटर तक लोग जाम में फसे रहे। चिल्फी पुलिस जाम खुलवाने के प्रयास में लगी रही।

ग्रमीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

बिलासपुर। आज जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करने विभिन्न गांव के लोग बिलासपुर पहुंचे। ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की भी बात कही है। ग्रामीणों का कहना है किमानिकपुर,धुमा,सिलपहरि, महमंद समेत दर्जन भर गांवों में आज भी सड़क बदहाल स्थिति में है। इसका मरम्मत कार्य अब तक नहीं कराया गया है। इसलिए आज हम सभी अपनी मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय आए हैं।

बिजली विभाग विश्रामपुर का किया घेराव

सूरजपुर। विश्रामपुर नगर पंचायत के झुग्गी झोपड़ी मैं रहने वाले वार्डवासियों ने पार्षदो के नेतृत्व में भारी बारिश के बीच बिजली विभाग विश्रामपुर का घेराव किया। साथ ही यहां पर आए तमात रहवासियों ने अपनी मांगों  को लकेर जमकर नारेबाजी भी की। वार्डवासियों ने कहा कि हमारी  बिजली की मांग पूरी नहीं हुई है। इस दौरान मौजूद लोगों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें:

Viral Video: जयपुर में एक आदमी ने मनी हाइस्ट सीरीज वाले कपड़े पहन कर उड़ाये पैसे, देखें वीडियो

Air Show In Prayagraj: भोपाल के बाद अब प्रयागराज में होगा एयर शो, आसमान में दिखेगा 100 से ज्यादा विमानों का दम

MP Weather Update: 5 अक्टूबर से मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम, इस दिन से गुलाबी ठंड देगी दस्तक

Kerala Heavy Rain: राज्य में भारी बारिश से इलाकों में आई भीषण बाढ़, शैक्षणिक संस्थानों में घोषित की छुट्टी

Chanakya Niti: इन लोगों के काम में कभी न दें दखल, वरना नहीं बचेगी सुख के लिए जगह

Bilaspur News, Surajpur News, Karvadha News, Chhattisgarh News, SECL Korba, बिलासपुर न्यूज, सूरजपुर न्यूज, कर्वधा न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, SECL कोरबा,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article